Last modified on 12 मार्च 2009, at 18:22

अथक / राजुला शाह

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 12 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजुला शाह |संग्रह=परछाईं की खिड़की से / राजुला ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने को बिना सुने
ना जाने कब से
बोल रही थी
मैं
जब देखा
तुम चुप हो।
जाने कब से
मैं बोल रही थी
और तुम चुप थे।
उस क्षण
तमाम शब्द
चुक कर
खिड़की के बाहर
कच्ची सड़क पर
बजरी से बिछ गये

बाहर
रोड रोलर के शोर में,
भीतर
तुम्हारा अनकहा
गड़गड़ाने लगा।