Last modified on 16 मार्च 2009, at 13:11

सदस्य वार्ता:हेमंत जोशी

Return to "हेमंत जोशी" page.

यह मेरा वार्ता पन्ना है। यहाँ आप मुझसे बातचीत कर सकते है

प्रिय हेमन्त! तुमने फ़्रांसिसी कविता के अपने जिस संग्रह को अपने पन्ने में जोड़ा है, उसे अनूदित कविता के फ़्रांसिसी कविता वाले पन्ने पर ही जोड़ना होगा। तुम्हारे पन्ने पर हम तुम्हारी इस किताब का लिंक दे देंगें। लेकिन किताब अनूदित कविता वाले विभाग में ही रखी जाएगी। कविता कोश में एक ही कवि की कविताएँ दो अलग-अलग जगह जोड़ने और नए से नए पन्ने बनाने की कोई तुक नहीं है। अभी तुम उस पन्ने को ऎसे ही छोड़ दो।