Last modified on 23 मार्च 2009, at 17:30

सीज फ़ायर / मनोहर बाथम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:30, 23 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर बाथम |संग्रह= }} <Poem> टिटवाल की नियन्त्रण रेख...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टिटवाल की नियन्त्रण रेखा पर
दोनों तरफ़ के लोग
चौदह साल में पहली बार
झेलम के आर-पार

सलमा के आँसू झेलम में गिरे
तो पार से मामू ने
पानी उठाकर चूमा

मामू की नीलम हमारी झेलम
दो नाम एक आत्मा

काश! उसके पंख होते
यह दस मीटर का फ़ासला
वह उड़कर ही पार करती

झेलम की लहरों में
आज सुर है
सलमा की आवाज़
उधर जल्दी ही पहुँचेगी
(तोपों की आवाज़ें जो शान्त हैं)

आवाज़ पहुँच गई
तो वो भी पहुँच जाएगी एक रोज़


टिप्पणियाँ

टिटवाल= कश्मीर का एक सीमावर्ती गाँव
सलमा= एक कश्मीरी युवती
नीलम= पाकिस्तान में झेलम को नीलम पुकारते हैं।