Last modified on 23 मार्च 2009, at 19:48

चिंगारियाँ / सुकेश साहनी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:48, 23 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुकेश साहनी |संग्रह= }} <Poem> तुम जो पैसा बो रहे हो पै...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम जो पैसा बो रहे हो
पैसा काट रहे हो
तुम जो पैसा ओढ़ रहे हो
पैसा बिछा रहे हो
तुम जो पाँच सौ दे रहे हो
एक हज़ार पर अँगूठे लगवा रहे हो
तुम मेरे सीताराम नहीं हो सकते !

तुम जो करते थे जनवाद की बातें
गोर्की और प्रेमचन्द् की बातें
घर से घर को जोड़ने की बातें
वही तुम ?!

अपने लिए महल बनवा रहे हो
और कोई बना न ले
तुमसे अच्छा महल
इस डर से
निर्माण पूरा होते ही
कारीगरों की अँगुलियों कटवाने की
योजना बना रहे हो
तुम मेरे यार नहीं हो सकते !

मेरे अजीज दोस्त सीताराम !
तुम्हें भी नहीं मालूम शायद–
तुम मर चुके हो,
ऊँची उड़ान में
अपने बेटों के साथ जल चुके हो

अब तुम जो हो
वह मेरा लंगोटिया यार कैसे हो सकता है?