Last modified on 3 अप्रैल 2009, at 19:30

मिस्ड कॉल / राग तेलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> मिस्ड कॉल किसी घर के बंद दरवाज़े क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मिस्ड कॉल किसी घर के बंद दरवाज़े को खटखटाना है
इस उम्मीद के साथ कि
हमारे लिए भी हो शायद वहाँ कोई एक जगह

मुफ़्त में दिया जाने वाला यह मौन आमंत्रण
करोड़ों की कीमत से भी ज्यादा बातों का मोल रखता है
इस अकेले कर देने वाले समय में

दूर बैठे दो लोग
दो बातें करने की इच्छा व्यक्त करके कितने हल्के हो लेते है
कौन नहीं जानता !

मिस्ड कॉल में अनेक संकेत है
जैसा तय कर लें, वैसा पढ़ लें
जो वहाँ से आता है
जहाँ उड़ा रहा है कोई हमारे नाम की पतंग
जिसका रंग हमारा पसंदीदा है
उस रंग को उड़ाया गया है हमारी तरफ़
इस ब्लैक एंड व्हाइट ज़िंदगी में

मन करता है मैं भी दूँ एक मिस्ड कॉल
किसी उसको जो मुझे भूल गया है
या जिसकी मुझे याद आ रही है अभी
या जिसे बताना है मुझे कि
उसका नाम मेरी स्मृतियों में अब भी दर्ज़ है
जब गुम हो रही हो तेज़ी से
दोस्ती जैसी चीज़ें ।