Last modified on 3 अप्रैल 2009, at 19:46

तुरपाई / राग तेलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:46, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> जीवन में मुश्किलों में से होकर गु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन में
मुश्किलों में से होकर गुज़रना ही पड़ता है
यहां कोई भी रास्ता
शार्टकट नहीं है

कभी रूई के फाहों की तरह
तो कभी तपते लोहे की सलाख की तरह
होते हैं आंसू
खुशी में भी
ग़म में भी आएंगे ये

उठो !
इस नर्म और गुनगुनी धूप की तुतलाहट सुनो
देखो !
तुम्हारा विषाद घुल गया है इसके बोलने से

अबकी ठंड में
पहनी जाने वाली सदरियों में
तुरपाई करनी है

सुई में बड़ी देर से धागा डल नहीं रहा है

किसीने हौले से तुम्हें पुकारा है
सुनाई दिया क्या ?