Last modified on 3 अप्रैल 2009, at 20:08

सबसे अलग / राग तेलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> जो अलग था सबसे उससे सब को तकलीफ़ थ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो अलग था सबसे
उससे सब को तकलीफ़ थी

सबको परेशानी यही थी
वह उनके जैसा क्यों नहीं

एक डर भी था
कहीं उसके जैसे न हो जाएँ सब

जो अलग था सबसे
वह बेफिक्र था अपने होने से
उसे कोई परेशानी नहीं थी सबसे

उसे जब सबकी चिंता का पता लगा
उसने सबकी तरह
चिंता करना शुरू कर दिया

सबको
तब और डर लगा
जब उसने कहा
मेरी चिंताएँ सबसे अलग हैं ।