Last modified on 21 अप्रैल 2009, at 01:42

किसान / श्रीप्रकाश शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:42, 21 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रकाश शुक्ल }} <poem> न उसका कोई रूप है न उसकी को...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न उसका कोई रूप है
न उसकी कोई जाति

न उसका कोई घर है
न उसकी कोई पाति

आकाश उसकी छत है
मौसम उसका आभूषण

हत्या उसका बचपन है
आत्महत्या उसकी जवानी

जिसे आप बुढ़ापा कहते हैं
वह है उसकी आज़ादी
 
जिसे ढहने के पहले
उसने सुरक्षित कर लिया है

धरती के नीचे
अपने रकबे में।

रचनाकाल : 12.01.2008