Last modified on 22 अप्रैल 2009, at 03:42

छिपकली / ऋषभ देव शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:42, 22 अप्रैल 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चिपक गई है
मेरे दिमाग में
एक प्रागैतिहासिक छिपकली

निरंतर फड़फड़ा रही है
अपने लंबे मैले पंख

और प्रदूषित होती जा रही है
पीयूष रस से भरी मेरी डल झील
गोताखोर तलाशेंगे
कुछ दिन बाद
इसके तल में
आक्सीजनवाही मछलियों के
जीवाश्म !