Last modified on 3 मई 2009, at 19:25

सदस्य वार्ता:हेमंत जोशी

Return to "हेमंत जोशी" page.

यह मेरा वार्ता पन्ना है। यहाँ आप मुझसे बातचीत कर सकते है

प्रिय हेमन्त! तुमने फ़्रांसिसी कविता के अपने जिस संग्रह को अपने पन्ने में जोड़ा है, उसे अनूदित कविता के फ़्रांसिसी कविता वाले पन्ने पर ही जोड़ना होगा। तुम्हारे पन्ने पर हम तुम्हारी इस किताब का लिंक दे देंगें। लेकिन किताब अनूदित कविता वाले विभाग में ही रखी जाएगी। कविता कोश में एक ही कवि की कविताएँ दो अलग-अलग जगह जोड़ने और नए से नए पन्ने बनाने की कोई तुक नहीं है। अभी तुम उस पन्ने को ऎसे ही छोड़ दो।

सुझाव के लिए धन्यवाद। बात समझ आ गई है और कुछ परिवर्तन भी कर दिया है। आशा है नीतिगत ही होगा। हेमन्त 9-4-09

कविता कोश के लिये नये नामो का सुझाव...

आदरणीय हेमंत जी,

आपने कविता कोश के लिये विश्वरंजन जी का नाम सुझाया इसके लिये बहुत धन्यवाद। टीम इस पर अवश्य गौर करेगी। यदि आप और भी रचनाकारों के नाम सुझाना चाहें तो कृपया kavitakosh@gmail.com पर ईमेल भेज कर ऐसा करें -इससे टीम को सभी सुझावों परखने में आसानी होती है। नाम के अलावा यदि रचनाकार के बारे में कोई और सूचना आपके पास हो तो कृपया वह भी ईमेल से भेजें। अधिक जानकारी के लिये आप नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया पन्ना देख सकते हैं।

कविता कोश में आपका योगदान बहुत सराहनीय है!

सादर

--सम्यक ११:३५, १ मई २००९ (UTC)

प्रिय हेमन्त, विश्वरंजन का नाम कविता कोश में जोड़ दिया है। उनकी कविताएँ जोड़ने का काम तुम्हें करना होगा। उनका चित्र और परिचय भी उपलब्ध कराओ। शुभकामनाओं सहित। -अनिल जनविजय