Last modified on 31 अगस्त 2006, at 14:17

परिणति / राम विलास शर्मा

पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:17, 31 अगस्त 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कवि: राम विलास शर्मा

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

दुख की प्रत्येक अनुभूति में

बोध करता हूँ कहीं आत्मा है

मूल से सिहरती प्रगाढ़ अनुभूति में

आत्मा की ज्योति में

शून्य है न जाने कहाँ छिपा हुआ

गहन से गहनतर

दुख की सतत अनुभूति में

बोध करता हूँ एक महत्तर आत्मा है

निबिड़ता शून्य की विकास पाती उसी भांति,—

सक्रिय अनंत जलराशि से

कटते हों कूल ज्यों समुद्र के

एक दिन गहनतम इसी अनुभूति में

महत्तम आत्मा की ज्योति यह

विकसित हो पाएगी घिर परिणति महाशून्य में।