दूर है अभी भी क्षितिज
सूरज उग रहा है उसके ऊपर
सूरज की किरणों के ताने-बाने से
रच गया सेतुबंध
इस पर आगे जा सकती है नौका
सागर के जल पर
सागर छू रहा है आकाश
या आकाश उतर रहा है सागर के तल पर
दूर है अभी भी क्षितिज
सूरज उग रहा है उसके ऊपर
सूरज की किरणों के ताने-बाने से
रच गया सेतुबंध
इस पर आगे जा सकती है नौका
सागर के जल पर
सागर छू रहा है आकाश
या आकाश उतर रहा है सागर के तल पर