Last modified on 17 मई 2009, at 20:02

सरस्वती / राधावल्लभ त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 17 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |संग्रह=सन्धानम / राधावल्ल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारे देश की सरस्वती को
ले गए अंग्रेज़
महाराज भोज ने बनवाया था जिसे
गौरवमय वह सरस्वती
ब्धुओ, लंदन के संग्रहालय में क़ैद है
वज़्र की तरह कठोर शब्दों में
पंडित दामोदर ने
भरी सभा में की ऎसी गर्जना।
हिल उठी सभा
फिर विष्ण्ण और क्षुब्ध हुई।
कुछ लोगों की आँखों में तो आ ही गए आँसू।
तत्काल उन्होंने असंकल्प किया
कि लौटाकर लाएंगे सरस्वती को
प्रस्ताव के पारित होते ही
पिटीं तालियाँ
हर्षध्वनि हुई तुमुल
तुमुल उस कोलाहल को सुनकर
जन-जन के मन में बसी
शुभ्र सरस्वती देवी हँसी।