Last modified on 17 मई 2009, at 22:07

तैयारी / विजय गौड़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 17 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गौड़ |संग्रह=सबसे ठीक नदी का रास्ता / विजय ग...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बच्चे किलक रहे हैं लगातार

दिन दोपहरी का सूरज
चढ़ रहा है आकाश में
बूढ़ी स्त्रियाँ
बहू और बेटियों के बच्चों की
मालिश कर रही है,

तेल सने खुरदरे हाथों से
नवजात शिशुओं के
मुलायम-मुलायम बदन रगड़ रही है,

रगड़ रही हैं
बच्चों के चेहरे
छाती
हाथ
जांघ
और सुप्त पड़े अंग

बच्चे ओर जोर से चीख रहे हैं।