Last modified on 3 जून 2009, at 10:50

ये नन्दगाँव ते आये इहां उत आई सुता वह कौनहू ग्वाल की / पद्माकर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:50, 3 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये नन्दगांव ते आये इहां उत आई सुता वह कौनहू ग्वाल की ।
त्यों पदमाकर होत जुराजुरी दौउन फाग करी इहि ख्याल की ।
डीठ चली उनकी इनपै इनकी उनपै चली मूठि उताल की ।
डीठि सी डीठि लगी उनको इनके लगी मूठि सी मूठि गुलाल की ।

पद्माकर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।