Last modified on 30 जून 2007, at 19:52

कविता कोश में श्रेणियाँ

61.0.49.90 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:52, 30 जून 2007 का अवतरण

कविता कोश में श्रेणी का नाम लिखते समय वर्तनी (Spelling) का ध्यान अवश्य रखें -बिल्कुल सही वर्तनी का प्रयोग करने का प्रयास करें। कोश में सम्मिलित हर रचना को निम्नलिखित दो श्रेणियाँ तो अवश्य दी जाएँगी:

  • कविताएँ (इस श्रेणी का नाम ही "कविताएँ" होगा)
  • लेखक का नाम (यानी श्रेणी का नाम लेखक का नाम होगा। जैसे कि "जयशंकर प्रसाद"


इन दो श्रेणियों के अलावा रचनाओं को निम्नलिखित श्रेणियाँ भी दी जा सकती हैं।

  • रचना की विधा के आधार पर
    • गीत
    • गज़ल
    • पद
    • रुबाई
    • चौपाई
    • दोहा
    • सोरठा
    • मुक्तक
    • हाइकु


  • रचना का भाव के आधार पर
    • देशभक्ति
    • प्रेम
    • भक्ति
  • रस के आधार पर
    • शृंगार रस
    • वीर रस
    • करुण रस
    • रौद्र रस
    • हास्य रस