Last modified on 19 जून 2009, at 22:08

हृदय / कविता वाचक्नवी

चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:08, 19 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''हृदय''' कैसा बावला बालक है र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हृदय


कैसा बावला बालक है रे!
न झुनझुने की झनझनाहट से बहलता है
न घंटियों से
न खिलौनों से,
न खेल से--।
नेह की ऊष्मा का
माध्यम
क्या तो हो भला?