Last modified on 22 जून 2009, at 20:26

जनखे / मृत्युंजय प्रभाकर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:26, 22 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृत्युंजय प्रभाकर }} <poem> वह जो दिख जाता है किसी भ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह जो दिख जाता है
किसी भी फुटपाथ
चौराहे पर
झपटकर हाथ बढ़ा देता है
तुम्हारे अंडकोश की ओर
मांगने खाने के लिए
वह बीच का आदमी कहा जाता है।

दोनों हाथों से थपकी देकर
ख़ूब ज़ोर से जो बजाता है ताली
हाय-हाय की आवाज़ लगाता हुआ
अपनी बेतरह फटी आवाज़ में
देता है दुआएँ-आशीष
करता है तुम्हारे मंगल की कामना
वह बीच का आदमी कहा जाता है।

पर जो दोनों हाथ फैलाकर
बटोरने में लगे हैं
देश और जनता का धन
खाकर भी डकार नहीं लेते
दुआएँ-आशीष तो छोड़
सामने की थाल से छीन लेना चाहते हैं
गरीबों के एक जून का भोजन भी
वह टॉप के आदमी हैं।


वह जो सिर्फ ऑफिस जाता
और आता भर है
कूट लेता है बंगला-गाड़ी
अगले सात पुश्त की सुरक्षा
और हर संवेदनशील मसले पर
चुप रह जाता है
बड़ा बाबू वह बड़ा आदमी है।

हर कदम संभलकर चलता
जैसे दूध का जला पीता है
मठ्ठा भी फूँक-फूँककर
हर बात पर झुकता
और कहता है ’जी सर‘

जिसकी हर चाल से आती है
साजिश की बू
वह कभी उभरते और कभी उभर चुके
देश की ताबीर है।

इस नपुंसक प्रगति
बिन रीढ़ विकास
और सद्भाव की लाश से तो
बेहतर हैं जनखे
जिन्होंने बरकरार रखी है अपनी पहचान
उपहासित होने की विडंबना के बाद भी।