Last modified on 24 जून 2009, at 02:50

उसका जाना / देवयानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 24 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवयानी }} <poem> एक दिन बोली वह अच्छा अब चलती हूँ और ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक दिन बोली वह
अच्छा अब चलती हूँ
और चली गई दूर कहीं

कई दिनों तक नहीं हुई हमारी मुलाकात
शुरू में मैं समझती रही
ऐसे भी कोई जाता होगा भला
लौट आएगी यूँ ही किसी दिन
राह चलते
लौटते हुए घर
धुले हुए कपड़ों की तह लगाते
मिल जाएगी झाँकती देहरी से

भर लेगी बाँहों में
धर देगी आँखों पर कोमल हाथ
और पूछेगी – बताओ कौन?

आह्लादित मैं चहक उठूंगी
कविता!
कहाँ रही तुम इतने दिन?

किंतु जब नहीं लौटी वह
कई महीनों, बरसों तक
मैंने चाहा कई बार
ढूंढ़ा उसे कई जगह

अब मिलती भी है तो पहचानी नहीं जाती
क्या यह तुम ही हो कविता?