Last modified on 24 जून 2009, at 22:15

पहाड़ / मंगलेश डबराल

पहाड़ पर चढ़ते हुए

तुम्हारी साँस फूल जाती है

आवाज़ भर्राने लगती है

तुम्हारा क़द भी घिसने लगता है


पहाड़ तब भी है जब तुम नही हो ।


(रचनाकाल :1975)