कालपुरुष / कविता वाचक्नवी

चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:56, 28 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''कालपुरुष !''' कालपुरुष ! तुम...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कालपुरुष !


कालपुरुष !
तुम्हारे आँगन में
मेरी हँसी पर
जिस दिन
लगने लगे
प्रश्नचिह्न
तुमने कतूरे की तरह
कर दिया-पराई।

मुझे विदा कर
कच्चा दूध पीने वाली
भाभियों के सौभाग्य
और डोली को
हाथ से
आगे सरकाने वाले
भाई बन, तुमने
मान लिया बेगानी -
मैं मिट्टी की मूरत बना
कंधे लग
भीगती, भिगोती रही जड़ कंधे
थक-हार गई


आत्मीय प्रियतम बन
जानबूझ कर
सदा की तरह
तुम देर से आए
मेरे पराई
और परकीया होने के बाद।

फिर कालपुरुष!
सारा देय देकर भी तुम्हें
मैं रही - पराई ।
मैंने अपनी साँसें
कामनाएँ, अभिलाषाएँ, चाहतें
अपने प्राण, निवेदन, प्रणय
अपना मन, क्षण, रोम-रोम,
चीख पुकार, चिल्लाहटें,
आँसू - बूँद -बूँद
न्यौछार दिया
और तुम!
अपने पुरुष - बाने में
सदा - सदा
पराए रहे।

कालपुरुष ! सच में तुम
काल हो
पुरुष हो!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.