तुम्हारा तो...
लोहा मान गए,
पितर पक्षीय सभ्यता के लोग।
आज नहीं तो कल-
परखेंगे, सूँघेंगे, संस्कृति की गंध।
तुम्हारा तो-
लोहा मान गए
हज़ार-हज़ार चुनौतियों के प्रश्न।
पक्ष या विपक्ष...
अपनपौ या विपनपौ में रहे
बात की बात रही - भाई नागार्जुन
जियो सौ वर्ष पूरे, कालबद्ध करते।
मेरा लोहा...
लोक-जीवन की जठराग्नि में तप रझा है
लाल हो रहा है भाई नागार्जुन!