Last modified on 20 जुलाई 2009, at 09:59

बादल कथा / विमल कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:59, 20 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार |संग्रह=यह मुखौटा किसका है / विमल कुम...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बादलों के बारे में
मैं पढ़ रहा था
एक दिन एक क़िताब
क़िताब से ही मैंने जाना
होते हैं बादलों के इतने रंग, इतने रूप

क़िताब वाकई बहुत अच्छी थी
आख़िरी पन्ने पर था
सचमुच का एक बादल
कोने में दुबका चुपचाप
जब मैंने उससे कुछ पूछा
तो जवाब में वह झूमकर बरसा
आख़िर मैं कैसे बचता
जब भीग गई पूरी तरह क़िताब
क़िताब में बैठा वह बादल