Last modified on 20 जुलाई 2009, at 10:28

बूढ़ा शेर / विमल कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:28, 20 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार |संग्रह=यह मुखौटा किसका है / विमल कुम...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह सुनकर वे मन ही मन हँसे
कि वे मूर्ख हैं
यह सुनकर उन्होंने अनसुना कर दिया
अनसुना कर दिया
कि उन्हें कुछ नहीं आता
यह सुनकर वे उदास हो गए
कि उनकी पीठ झुक रही है, कहते हैं
कि फूट-फूट कर रोने लगे थे
जब लोगों ने कहा-
वे सर्कस के बूढ़े शेर हैं