यह सुनकर वे मन ही मन हँसे
कि वे मूर्ख हैं
यह सुनकर उन्होंने अनसुना कर दिया
अनसुना कर दिया
कि उन्हें कुछ नहीं आता
यह सुनकर वे उदास हो गए
कि उनकी पीठ झुक रही है, कहते हैं
कि फूट-फूट कर रोने लगे थे
जब लोगों ने कहा-
वे सर्कस के बूढ़े शेर हैं
यह सुनकर वे मन ही मन हँसे
कि वे मूर्ख हैं
यह सुनकर उन्होंने अनसुना कर दिया
अनसुना कर दिया
कि उन्हें कुछ नहीं आता
यह सुनकर वे उदास हो गए
कि उनकी पीठ झुक रही है, कहते हैं
कि फूट-फूट कर रोने लगे थे
जब लोगों ने कहा-
वे सर्कस के बूढ़े शेर हैं