Last modified on 20 जुलाई 2009, at 18:29

इश्क़ ने फ़रहाद के परदे में... / आसी ग़ाज़ीपुरी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:29, 20 जुलाई 2009 का अवतरण

इश्क़ ने फ़रहाद के परदे में पाया इन्तक़ाम।

एक मुद्दत से हमारा ख़ून दामनगीर था॥


वोह मुसव्वर था कोई या आपका हुस्नेशबाब।

जिसने सूरत देख ली, इक पैकरे-तसवीर था॥





ऐ शबेगोर! वो बेताबि-ए-शब हाय फ़िराक़।

आज अराम से सोना मेरी तक़दीर में था॥