Last modified on 28 जुलाई 2009, at 20:42

रामदरश मिश्र / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 28 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=रामदरश मिश्र }} रामदरश मिश्र का जन्म ग्राम डुमरी,...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रामदरश मिश्र का जन्म ग्राम डुमरी, जिला गोरखपुर में हुआ। शिक्षा पहले गांव में और फिर प्रयाग में हुई। ये सफल कवि, आलोचक तथा कथाकार हैं। 'पथ के गीत, 'बैरंग बेनाम चिट्ठियां, 'पक गई है धूप तथा 'कंधे पर सूरज इनके काव्य-संग्रह हैं। तीन खण्डों में इनकी आत्मकथा भी प्रकाशित हो चुकी है। इन्होंने आंचलिक जीवन पर 'जल टूटता हुआ जैसे सफल उपन्यास भी लिखे हैं।