Last modified on 28 जुलाई 2009, at 21:10

जानकीवल्लभ शास्त्री / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 28 जुलाई 2009 का अवतरण

जानकीवल्लभ शास्त्री का जन्म गया के मैगरा ग्राम में हुआ। अल्पायु में ही संस्कृत की 'शास्त्री उपाधि प्राप्त की। इनकी ख्याति गीतकार के रूप में रही है। 'रूप-अरूप, 'तीर तरंग, 'शिवा, 'मेघ-गीत, 'अवंतिका, 'कानन, 'अर्पण आदि इनके मुख्य काव्य संग्रह हैं। ये 'साहित्य वाचस्पति, 'विद्यासागर, 'काव्य-धुरीण तथा 'साहित्य मनीषी आदि अनेक उपाधियों से सम्मानित हुए।