Last modified on 5 अगस्त 2009, at 18:53

भीषनजी / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 5 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=भीषनजी }} संत भीषनजी लखनऊ के पास काकोरी ग्राम के ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

संत भीषनजी लखनऊ के पास काकोरी ग्राम के निवासी थे। ये रैदास और कबीर की भाँति गृहस्थ आश्रम में रहकर भक्ति करते थे। ये बडे दयालु और परोपकारी थे। दादू, नानक और मलूकदास की परंपरा में भीषनजी भी निर्गुण राम के भक्त थे। ये विद्वान तथा धर्मशास्त्रों के ज्ञाता थे। इनकी भाषा मुहावरेदार है, पद नीति और ज्ञानविषयक हैं।