Last modified on 7 अगस्त 2009, at 23:08

नाथूराम शर्मा 'शंकर' / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 7 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} नाथूराम शर्मा का जन्म अली...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नाथूराम शर्मा का जन्म अलीगढ जिले के हरदुआगंज नामक स्थान में हुआ तथा इन्होंने आजीवन वहीं निवास किया। ये हिन्दी, उर्दू, फारसी और संस्कृत के अच्छे ज्ञाता थे तथा बचपन से ही कविता करते थे। इन्होंने रीतिकालीन परंपरा में 'अनुराग-रतन तथा 'शंकर-सरोज लिखे हैं। फुटकर कविताओं का संग्रह 'शंकर-सर्वस्व के नाम से 1951 में प्रकाशित हुआ। 'शंकर महाकवि कहलाए। इन्हें 'भारत-ब्रजेंदु तथा 'साहित्य-सुधाकर की उपाधियाँ मिलीं।