Last modified on 7 अगस्त 2009, at 23:21

वियोगी हरि / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 7 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=वियोगी हरि }} वियोगी हरि का जन्म छतरपुर राज्य में...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वियोगी हरि का जन्म छतरपुर राज्य में कान्यकुब्ज ब्राह्मण वंश में हुआ था। पालन-पोषण एवं शिक्षा ननिहाल में घर पर ही हुई। उन्होंने अनेक ग्रंथों का संपादन, प्राचीन कविताओं का संग्रह तथा संतों की वाणियों का संकलन किया। कविता, नाटक, गद्यगीत, निबंध तथा बालोपयोगी पुस्तकें भी लिखी हैं। ये हरिजन सेवक संघ, गाँधी स्मारक निधि तथा भूदान आंदोलन में सक्रिय रहे। वियोगी हरि ने लगभग 40 पुस्तकें रची हैं। इनके मुख्य कविता संग्रह हैं- 'भावना, 'प्रार्थना, 'अंतर्नाद, 'प्रेम-शतक, 'मेवाड-केसरी तथा 'वीर-सतसई आदि। ये आधुनिक ब्रजभाषा के प्रमुख कवि, हिंदी के सफल गद्यकार तथा समाज-सेवी संत थे। 'वीर-सतसई पर इन्हें मंगलाप्रसाद पारितोषिक मिला था।