Last modified on 16 अगस्त 2009, at 18:08

पी कहाँ पी कहाँ रटे जा रहा था पपीहरा उत्पाती / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:08, 16 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
पी कहाँ पी कहाँ रटे जा रहा था पपीहरा उत्पाती ।
घन गरज-गरज इंगित करते लाये मनमोहन पाती।
मल्लिका मंजू पर मचल रहे श्यामल मिलिंद मतवारे थे।
नवकमल दण्ड मृदु दबा चंच में उड़े हंस सित प्यारे थे ।
थी बिछड़ गयी लावण्यमयी श्री राधा-माधव की जोरी।
कर पल्लव जोड़ पुकार उठी वृषभान किशोरी अतिभोरी।
"क्यों भूल गए प्राणेश! विकल बावरिया बरसाने वाली-
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवनवन के वनमाली॥३॥