Last modified on 21 अगस्त 2009, at 11:28

चाँद / शमशाद इलाही अंसारी

यह ख़ूबसूरत
चमकता हुआ चाँद

इससे पहले
कि शहर की
लगातार उगती हुई इमारतें
बदरंग रोशनियाँ और धुआँ
निगल जाए इसे,

आओ -
इस चाँद को जी भर देख लें.

रचनाकाल : 28.08.1991