Last modified on 21 अगस्त 2009, at 22:22

जानवर और कन्याएं / श्रीनिवास श्रीकांत

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 21 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत |संग्रह=नियति,इतिहास और जरा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मस्तक से गुज़रते हैं
माँस के सैलाब
और अश्लील एकांत
अपनी पीठ खुजलाते
देते हैं आसमान को गाली

शहर का ट्रैफिक रुक जाता है
क्योंकि भाग आता चिड़ियाघर से
पाँच मुखों वाला एक जानवर
शामिल हो जाता है
स्कूल जाती कन्याओं के समूह में
कन्याएं
जो यह नहीं जानतीं
कि उनका रास्ता
जो घर से स्कूल
तक जाता था
क्यों टूट गया है

रास्ते टूटते हैं
और कन्याएं उदास हैं

कन्याओं की उदासी तोड़ने के लिए
मेरे पास कुछ नहीं
न कमरसीढ़ियाँ उतरते उपन्यास
और न आकाश के नीलम दायरे
मेरे पास हैं कुछ दिशायें
जिन्हें मैंने
अनुभव-झोलों में बंद करके
एक ऐसी खूंटी से लटकाया है
जो कभी है
कभी नहीं है