Last modified on 22 अगस्त 2009, at 03:06

हरसिंगार / सरोज परमार

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:06, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह= घर सुख और आदमी / सरोज परमार }} [[C...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाओ न,लाओ न, हरसिंगार का गुलदस्ता
जो मेरे और तुम्हारे बीच महकते-महकते
पहरों न खत्म होने वाली बातें भोगता था
उसकी मुर्झाई पीली पत्तियाँ
एक दूसरे पर फेंकते हम बेसाख़्ता हँसते थे
और गुम हो जाते थे उन पलों के दड़वों में।
दर्द दहलीज़ से लौट जाया करता था।
जाओ न, लाओ न, वो हरसिंगार का गुलदस्ता
शायद उसकी ख़ुश्बू से हमारा ठण्डापन
पिघल जाए।
आज फिर वही मेज़, वही गुलदस्ता
वही तुम वही ही मैं,
आज हरसिंगार तरोताज़ा है
हम बेहद बासी,पीले,मुर्झाए
बिखरे-बिखरे से।
समस्याओं के तकियों में ठुड्डी ग़ड़ाए
अपनी अपनी खरोंचों को छुपाए
घिसटते, गिरते,सम्हालते,निभ और निभा रहे हैं
ज़िन्दगी की आधी चपाती बीच में,
बेदिली से तकते हम दोनों
हँसी दहलीज़ से लौट जाते है।
जाओ न लाओ न,बही हरसिंगार का गुलदस्ता
जाओ न, लाओ न।