Last modified on 22 अगस्त 2009, at 03:31

बेटे की मृत्यु के बाद / सरोज परमार

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:31, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह= घर सुख और आदमी / सरोज परमार }} [[C...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तकती रहती हैं
दो बुझी बुझी सी
पीली पीली सी
निस्तेज, रूआँसी सी
आँखें। तकती रहती हैं, बस तकती रहती हैं।
पीड़ा को बोझिल इतिहास उठाए
सूजी पलकों वाली
कोचों तक झिलमिल-झिलमिल
डबडबाये आकाश वाली
दो आँखें
बरसती भी नहीं।
मन के चूल्हे में
ममता की गीली लकड़ियाँ
सुलगती रहती है
धुआँ उठता रहा
आँसू सूखते रहे
जाले तनते रहे
बस रह गया
शून्य में बढ़ना
विवश भाव से तकना
बस तकना।