Last modified on 23 अगस्त 2009, at 02:28

उनका आना / सुदर्शन वशिष्ठ

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:28, 23 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनके आने से पहले
पहुँच जाती है ख़बर

वे आ रहे हैं
हटो-हटो।

आते हैं वे
बाढ़ की तरह
तटबँध तोड़ते।

उनके आने से पहले
बँधती आशाएँ
आते सपने
जाने पर उन्नींदी आँखों में
आती किरकिरी।


उनका आना अच्छा
न जाना
रहता है फिर भी इंतज़ार।