Last modified on 24 अगस्त 2009, at 17:58

रात / नचिकेता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 24 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


पाखी लौट घरों को आए

अंधकार ने पर फैलाए


थकान मिटाने को दिन भर की

सोयीं आँखें गाँव-नगर की

घर, आँगन, छप्पर अलसाए

अंधकार ने पर फैलाए


जागी दुनिया आसमान की

अगवानी करने विहान की

तारों के मुखड़े मुस्काए

अंधकार ने पर फैलाए


नई उमंग लिए आएँगे

श्रम के गीत पुन: गाएँगे

धरती के बेटे तरुणाए

अंधकार ने पर फैलाए