Last modified on 24 अगस्त 2009, at 18:07

हवा की गंध / नचिकेता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:07, 24 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


क्यों नहीं

हमने अभी सूँघी

हवा की गंध


एक क्षण ही

थरथराया जिस्म था

दिन का

चोंच में ले उड़ी चिड़िया

जब नया तिनका

अचीन्हे ही रह गए

अहसास के संबंध


सतह काँपी झील की

या कंपी परछाई

तैरती बतखें नहीं

यह सब समझ पाई

किया बरगद ने

सुबह के साथ था

अनुबंध


ले न पाई धूप-

बारिश अनुभवों से होड़

हम ढलानों पर नहीं

पद चिह्न पाए छोड़

होंठ पर जिनके

लिखी है

प्यार की सौगंध