Last modified on 7 सितम्बर 2009, at 22:07

अंतिम प्रार्थना / वाल्ट ह्विटमैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 7 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाल्ट ह्विटमैन |संग्रह= }} <Poem> अंत में, धीरे-धीरे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंत में, धीरे-धीरे
मज़बूत किलेबंद घर की दीवारों से,
गुँथी हुई लटों की जकड़ से ,अच्छी तरह बंद
दरवाज़ों की सुरक्षा से
मुझे उड़ा ले जाने दो।
 
मुझे चुपके से आगे सरकने दो;
कोमलता की कुंजी से ताले खोलो - फुसफुसाहट के साथ,
द्वार खोल दो, ओ आत्मा!
 
धीरे धीरे - अधीर न हो,
प्रबल है तुम्हारी पकड़, ओ नश्वर देह!
प्रबल है तुम्हारी पकड़, ओ प्रेम!


अंग्रेज़ी से अनुवाद : डॉ० दिनेश्वर प्रसाद