Last modified on 9 सितम्बर 2009, at 15:52

कुण्डली

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:52, 9 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: यह छ्न्द दोहा और रोला छ्न्द के मिलने से बनता है। दोहे का अन्तिम चर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह छ्न्द दोहा और रोला छ्न्द के मिलने से बनता है। दोहे का अन्तिम चरण ही रोले का प्रथम चरण होता है अर्थात दोहा एवं रोला छ्न्द एक दूसरे में कुन्ड्लित रहेते हैं। इसीलिये इस छ्न्द का नाम कुन्ड्लिया होता है। एक अच्छा कुन्ड्लिया छ्न्द जिस शब्द से प्रारम्भ होता है उसी पर समाप्त होता है।

उदाहरण के लिये