Last modified on 17 सितम्बर 2009, at 19:13

शहीद / सुधा ओम ढींगरा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:13, 17 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा ओम ढींगरा }} <poem> बेटा शहीद हुआ पति शहीद हुआ भा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेटा शहीद हुआ
पति शहीद हुआ
भाई शहीद हुआ
पिता शहीद हुआ.

प्रकृति सुबकी
इन्सानियत बिलखी
चाँद, सूरज, तारों
की रौशनी तड़पी.

नेताओं और धर्म
के लिए, इन्सान नहीं
सिर्फ सिपाही शहीद हुआ.

जो बेगुनाह था
पर देश- प्रेम से
ओत- प्रोत देश भक्त था,
देश के लिए शहीद हो गया.