Last modified on 18 सितम्बर 2009, at 02:50

द्विजेन्द्र 'द्विज' / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 18 सितम्बर 2009 का अवतरण

नाम: द्विजेन्द्र ‘द्विज’
जन्म तिथि: 10 अक्तूबर,1962.
शिक्षा: हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के सेन्टर फ़ार पोस्ट्ग्रेजुएट स्ट्डीज़,धर्मशाला से अँग्रेज़ी साहित्य में सनातकोत्तर डिग्री
प्रकाशन:
जन-गण-मन(ग़ज़ल संग्रह) प्रकाशन वर्ष-२००३
सम्पादन: डा. सुशील कुमार फुल्ल द्वारा संपादित पात्रिका रचना के ग़ज़ल अंक का अतिथि सम्पादन
रचनाएं:
‘ग़ज़ल …दुष्यन्त के बाद’, ‘सीराँ’, साहित्य भारती के नागरी ग़ज़ल अंक, दर्द अभी तक हमसाए हैं, चांद सितारे तथा कुछ पत्ते पीले कुछ हरे में रचनाएँ संकलित। भारत की लगभग सभी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित, कई राष्ट्र एवं राज्य स्तरीय कवि सम्मेलनों मुशायरों में प्रतिभागी, पहाड़ी भाषा में ग़ज़लें तथा कहानियाँ प्रकाशित तथा आकाशवाणी से प्रसारित

सम्प्रति: प्राध्यापक: अँग्रेज़ी, ग़ज़लकार, समीक्षक

ई मेल- dwij.ghazal@gmail.com