Last modified on 19 सितम्बर 2009, at 00:15

छोटा सुख / वीरा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 19 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरा |संग्रह=उतना ही हरा भरा / वीरा }} <poem> बहुत छोटा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत छोटा था
मेरा सुख
एक बूँद की तरह
कि किसी सीप में
अगर बन्द हो जाता
तो मोती-सा बनता

मगर उन्होंने
मेरे छोटेसे सुख की
उंगली पकड़ ली
उसे चलना सिखाने को
और अब वे
उसे छोड़ना नहीं चाहते
कि वह
उनका सहारा हो गया है

मेरा छोटा सुख
जो था
कभी मेरा
अब मेरा नहीं रहा
क्योंकि
वह अब
बड़ा हो गया है।