Last modified on 26 सितम्बर 2009, at 11:09

अब्दुल्ला पेसिऊ / परिचय

अब्दुल्ला पेसिऊ
1946 में इराकी कुर्दिस्तान में जन्म।
कुर्द लेखक संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता।
अध्यापन के प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद सोवियत संघ (तत्कालीन) से डाक्टरेट।
कुछ वर्षों तक लीबिया में प्राफेसर।
फिर 1995 से फिनलैंड में रह रहे हैं।
1963 में पहली कविता प्रकाशित, करीब दस काव्य-संग्रह प्रकाशित।
अनेक विश्व कवियों का अपनी भाषा में अनुवाद प्रकाशित।