|
मैं इस वक़्त
हड़बड़ी में हूँ
जल्द से जल्द इकट्ठा कर लूँ
पेड़ों से कुछ पत्तियाँ
चुन लूँ कुछ हरी दूब
और सहेज लूँ कुछ जंगली फूल
इस मिट्टी से -
डर यह नहीं
कि विस्मृत हो जाएंगे उनके नाम
बल्कि यह है कि
कहीं धुल न जाए
स्मृति से उनकी सुगन्ध।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र