|
मैं नंगी तलवार हूँ
और मेरी मातृभूमि
उसकी म्यान
जिसे चोरी कर ले गया कोई और
यह मत सोचना कि
रक्त पिपासु
हो गया हूँ मैं
अपने इर्द-गिर्द देखो
उस चोर को ढूंढ निकालो
जिसने नंगा कर दिया है मुझे।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र
|
मैं नंगी तलवार हूँ
और मेरी मातृभूमि
उसकी म्यान
जिसे चोरी कर ले गया कोई और
यह मत सोचना कि
रक्त पिपासु
हो गया हूँ मैं
अपने इर्द-गिर्द देखो
उस चोर को ढूंढ निकालो
जिसने नंगा कर दिया है मुझे।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र