Last modified on 4 अक्टूबर 2009, at 14:00

साँचा:KKPoemOfTheWeek

Lotus-48x48.png  सप्ताह की कविता   शीर्षक: वह कैसे कहेगी
  रचनाकार: अशोक वाजपेयी
वह कैसे कहेगी – हाँ!

हाँ कहेंगे
उसके अनुरक्त नेत्र
उसके उदग्र-उत्सुक कुचाग्र
उसकी देह की चकित धूप

उसके आर्द्र अधर
कहेंगे – हाँ

वह कैसे कहेगी – हाँ ?