दीनदयाल शर्मा
लंकेश्वर,महाप्रयाग,दिनेश्वर, आदि कई उपनामों से लेखन,
जन्मदिवस : १५ जुलाई १९५६
गाँव जसाना, तहसील नोहर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान,
व्यंग्य विधा - सारी खुदाई एक तरफ, मैं उल्लू हूँ,
बाल साहित्य - चिंटू-पिंटू की सूझ, पापा झूट नहीं बोलते,सूरज एक सितारा है,बड़ों के बचपन की कहानियां,चमत्कारी चूरन,सपने, कर दो बसता हल्का, फैसला, फैसला बदल गया, ( हिंदी ),
चंदर री चतुराई, बात रा दाम, शंखेसर रा सींग,टाबर टोली,सुणो के स्यानो,डुक पचीसी, गिदगीदी ( राजस्थानी में),सभी पुस्तकों के प्रकाशक-महाप्रयाग प्रकाशन, बीकानेर,बोधी प्रकाशन, जयपुर,सम्पर्क प्रकाशन, हनुमानगढ़,टाबर टोली, हनुमानगढ़, एस आर सी, जयपुर,ुस्कार :
राजस्थान साहित्य अकेडमी, उदैपुर से- शंभू दयाल बाल साहित्य पुरुस्कार - १९८९, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकेडमी, बीकानेर से - जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य
पुरस्कार-१९९८,
भारतीय बाल कल्याण परिषद्, कानपुर से सम्मानित,देहरादून, कोलकाता,इलाहाबाद, भीलवाडा, जयपुर आदि स्थानों से सम्मानित,
एक दर्जन रेडियो नाटक प्रसारित,कई अखबारों में स्तम्भ लेखन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से समय समय पर प्रसारित,
मोबाइल: ०९४१४५१४६६६, फ़ोन ०१५५२-२४४४५१ घर,