Last modified on 10 अक्टूबर 2009, at 14:12

दलित जन पर करो करुणा / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 10 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>दलित जन पर करो करुणा। दीनता पर उतर आये प्रभु, तुम्हारी शक्ति वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दलित जन पर करो करुणा।
दीनता पर उतर आये
प्रभु, तुम्हारी शक्ति वरुणा।

हरे तन मन प्रीति पावन,
मधुर हो मुख मनोभावन,
सहज चितवन पर तरंगित
हो तुम्हारी किरण तरुणा

देख वैभव न हो नत सिर,
समुद्धत मन सदा हो स्थिर,
पार कर जीवन निरंतर
रहे बहती भक्ति वरूणा