गोपाल बघेल 'मधु'
शीर्षक
जन्म १९४७, मथुरा, उ. प्रदेश, भारत के एक संभ्रान्त किसान परिवार में. शिक्षा: यांत्रिक अभियांत्रिकी 1970, प्रबंध शास्त्र 1978, एस. ए. पी. - बी. डबल्यू 2007. व्यावसायिक: अभियंता, अभियोजन, कोर्पोरेट मेटेरिअल मेनेजर, महा प्रबंधक, प्रबंध सलाहकार, अध्यक्ष, इत्यादि. कार्य क्षेत्र : पेपर मिल, चीनी मिल, कपडा मिल, आयात निर्यात, इत्यादि. आध्यात्मिक : दीक्षित १९६८, गुरु दर्शन १९८४, साधना सेवा, गृहस्थ : पत्नी, एक पुत्र, तीन पुत्रियाँ, साहित्यिक : कुछ कवितायें व लेख विज्ञान व आध्यात्म पर १९८३. मार्च २००८ से आध्यात्मिक प्रबंध पर ५०० से अधिक कवितायेँ लिखी हैं आनंद अनुभूति - ३०० पृष्ठों की हिंदी, संस्कृत, ब्रज, बँगला, गुजराती, पञ्जाबी, उर्दू व अंग्रेजी में लिखी २०१ कविताओं का संग्रह रोमन संस्कृत व अंग्रेजी स्वरूप सहित प्रकाशन में है. अनेक कवितायें बौछार, काव्य हीरक, वसुधा, सौरभ, हिंदी अब्रोड, दि हिंदी टाइम्स, इत्यादि में प्रकाशित. कनाडा व अमेरिका में अनेक कवि सम्मेलनों में भाग लिए हैं. यू ट्यूव पर अनेक विडियो. संपर्क सूत्र : GopalMadhuGiiti@gmail.com; www.AnandaAnubhuti.com; www.PerceptionOfBliss.com